21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों से सीधी बात

फोटो- एलडीजीए-1 वीडियो कॉन्फं्रेसिंग मंे मौजूद पदाधिकारी.लोहरदगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के माध्यम से सीधी बात की. मौके पर जिले के विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कायोंर् की गति और तेज करने की बात कही. […]

फोटो- एलडीजीए-1 वीडियो कॉन्फं्रेसिंग मंे मौजूद पदाधिकारी.लोहरदगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के माध्यम से सीधी बात की. मौके पर जिले के विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कायोंर् की गति और तेज करने की बात कही. डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी मनोज रतन चोथे, अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल, पेयजल स्वच्छता विभाग के विपिन बिहारी सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी शशि निलीमा डुंगडु्रग, डीआइओ वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इधर अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आसन्न पंचायत चुनावों की तैयारी की समीक्षा बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे. लोहरदगा के वीडिओ कॉन्फं्रेसिंग कक्ष में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजत अनूप कुमार कच्छप मौजूद थे. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिसमें वार्ड गठन, परिसीमन एवं संख्यांकन की समीक्षा, पंचायतवार आरक्षण की समीक्षा, मतदाता सूची विखंडन की समीक्षा की गयी. जिन जिन प्रखंडों एवं अंचलों में बीडीओ एवं अंचलाधिकारी का पदस्थापन नहीं है. ऐसे अंचलों और प्रखंडों का चिह्नितीकरण करने का निर्देश दिया गया. मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की समीक्षा की गयी. सुरक्षा की आवश्यकता उपलब्धता, मतपत्र छपाई के संबंध में आवश्यक निर्देश, मतपेटी आदि की समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें