कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ
लोहरदगा : नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर भवन में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन नगर अध्यक्ष अरुण वर्मा की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत उपस्थित थे.
उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया. कहा कि संगठन में उन्हें ही पद दिया जायेगा जो जनता का काम करेंगे. कहा कि मेरे कार्यकाल में 1623 अंबेदकर आवास की स्वीकृति मिली थी, लेकिन आज तक एक भी अंबेदकर आवास पूरा नहीं हुआ है.
इसके लिए दोषी लोगों को चिह्न्ति किया जा रहा है. उन्होंने नगर पर्षद के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी कि गरीबों की योजना में जो शिथिलता एवं लापरवाही बरतेगा उस पर सीधी कार्रवाई होगी. बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार कराने का प्रयास करूंगा. शहर में जरूरमंद लोगों को राजीव गांधी योजना के तहत जोड़ा जायेगा. 22 वार्ड के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस पर सक्रिय भूमिका निभायेंगे.
श्री भगत ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में 2.34 लाख बीपीएल परिवारों को सूचीबद्ध किया है. उन्होंने लोहरदगा में रिंग रोड बनाने हेतु राशि स्वीकृत कर दिया गया है. जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा. कहा कि विधवाओं को पेंशन से जोड़ने पर सरकार विचार कर रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष साबीर खान ने कहा कि नगर पर्षद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है.
उन्होंने संगठन के माध्यम से जनता का काम करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि नगर की हर समस्याओं का समाधान होगा. नगर क्षेत्र में आवंटित 1623 अंबेदकर आवास का सत्यापन 22 वार्डो में नगर कांग्रेस के द्वारा किया जायेगा. सम्मेलन में लगभग 100 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जिन्हें मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.
सम्मेलन में शामिल लोग: मौके पर आलोक कुमार साहू, शकील अहमद, मोहन दुबे, राधा रमण प्रसाद, अशोक यादव, नेसार अहमद, जफर खान, कुणाल अभिषेक, हाजी सिकंदर अंसारी, निशिथ, दीपक महतो, कमल, वारिश, डोमना उरांव, ठाकुर प्रसाद, राज कुरैशी, चिरंजीवी, दयानंद , देवकी अग्रवाल, हरि मास्टर, जतन मास्टर सहित बडी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. मंच का संचालन कुणाल अभिषेक एवं धन्यवाद जबारूल अंसारी ने किया.
तोरण द्वार लगाये गये: कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी द्वारा भव्य तैयारी की गयी थी. विभिन्न चौक–चौराहों में स्व शिव प्रसाद साहू, स्व कार्तिक उरांव, स्व इंद्रनाथ भगत, स्व प्राण प्रसाद जायसवाल तोरण द्वार बनाये गये थे. शहर को कांग्रेसी झंडा से पाट दिया गया था.