28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाक्साइट को लेकर संघर्ष

लोहरदगा. लोहरदगा जिला में बाक्साइट को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है. बाक्साइट के अवैध धंधे में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. इसी कारण आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं घट रही है. अभी बुधवार को जियोमैक्स कंपनी के बमनडीहा स्थित साइडिंग में कुछ लोगों ने मारपीट कर वहां कार्यरत एक कर्मी को घायल […]

लोहरदगा. लोहरदगा जिला में बाक्साइट को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है. बाक्साइट के अवैध धंधे में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं. इसी कारण आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं घट रही है. अभी बुधवार को जियोमैक्स कंपनी के बमनडीहा स्थित साइडिंग में कुछ लोगों ने मारपीट कर वहां कार्यरत एक कर्मी को घायल कर दिया. कर्मी को मारनेवाले तथाकथित ट्रक ऑनर हैं. इसके पूर्व भी इन्हीं लोगों के द्वारा हिंडालको कंपनी के साइडिंग में भी एक कर्मी के साथ मारपीट की थी. लेकिन उस समय भी इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके कारण इन लोगों का मनोबल बढ़ता गया. इस तरह की घटना के बाद कर्मियों का मनोबल तो गिरा ही है, उनमें भय भी व्याप्त है. घायल आंध्रप्रदेश का रहनेवाला है और एमटेक की डिग्री प्राप्त किये हुए है. उस व्यक्ति का कहना है कि झारख्ंाड में इस स्थिति में काम करना कतई संभव नहीं है. यहां काम कम और नेतागिरी ज्यादा है. ऐसे लोगों के कारण ही इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है. जियोमैक्स कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट की घटना के बाद ट्रक ऑनर एसोसिएशन के लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के धर्मेंद्र कुमार एवं मनोज जायसवाल ने कहा है कि जियोमैक्स के बमनडीहा स्थित साइडिंग में कर्मी के साथ मारपीट कर घायल कर देने की घटना निंदनीय है. ऐसा कुकृत्य करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें