भंडरा/ लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के जमगांई पंचायत अंतर्गत डुमरी गांव के ग्रामीण जनवितरण प्रणाली दुकानदार महिला मंडल अध्यक्ष महिमा खाखा की शिकायत लेकर प्रख्ंाड कार्यालय आये. ग्रामीणों के साथ महिला मंडल की सभी सदस्य थीं. सभी सदस्य अध्यक्ष महिमा खाखा द्वारा दुकान संचालन में मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे.
एक महीना का अनाज नहीं देने, अंत्योदय के तहत 35 किलो अनाज का दाम लेकर 33 किलो अनाज देने, ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने राशन का सामान महिला मंडल की सचिव तारामुनी उरांव को देने एवं सचिव के माध्यम से राशन का वितरण करवाने की मांग की. बीडीओ अजय भगत ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हबीब खान, एलइओ तारामनी कुमारी को बुला कर राशन वितरण की जिम्मेवारी नुपूर महिला मंडल की सचिव तारामुनी को देने का निदेश दिया. ग्रामीणों के साथ पंचायत की मुखिया धनेश्वरी उरांव, उपमुखिया मठिया उरांव, महिला मंडल की दस सदस्य, सनिया उरांव बांदो उरांव, जयवंती कु जूर, फोरेन लकड़ा, पर्वतिया उरांव, सुकुरमनी, कल्याणी, पुष्पा, सविता कुजूर, मोहन, विरेंद्र लोहरा, भूषण सहित 100 सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.