लोहरदगा : बैंक ऑफ इंडिया शाखा भंडरा परिसर में जीवन एवं दुर्घटना बीमा योजना जन सुरक्षा के तहत शिविर लगा कर शाखा के ग्राहकों का बीमा किया गया. बैंक द्वारा लगाये गये शिविर में 200 से अधिक ग्राहकों ने अपना बीमा करवाया. इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु के सभी बचत खाता धारकों को जोड़ने की योजना है.
शाखा प्रबंधक विवेकानंद भगत ने बताया कि ग्राहक इस योजना से जुड़ कर बहुत कम प्रीमियम में दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकते हैं. उसी तरह 330 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर जीवन बीमा करवा सकते हैं. इस योजना के तहत खाता धारक के बचत खाते से स्वत: प्रीमियम के लिए राशि जमा कर ली जायेगी. एक बचत खाता से दोनों योजना का लाभ ग्राहक ले सकते हैं. मौके पर सचिन कुमार, सागर कुमार मंडल, पूनम, पूजा, अब्दुल, सीताराम उरांव, सुखदेव उरांव सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.