लोहरदगा : माह मार्च 2015 से प्राथमिक शिक्षकों का वेतन लंबित था फलस्वरुप शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. समस्या समाधान के लिए महासंघ का प्रतिनिधि मंडल लगातार पदाधिकारियों से मिलता रहा.
अंतत: डीएसइ के माध्यम से जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मध्य विद्यालय को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी नियुक्त करते हुए संबद्ध बीइओ को वेतन निकासी के लिए प्राधिकृत किया गया है. वर्तमान स्थापना के प्रभारी प्रधानाध्यापक को यह निर्देश दिया गया है कि अपने अधीन सभी शिक्षकों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र और अनुपस्थिति विवरणी यथाशीघ्र अपने प्रखंड के बीइओ को समर्पित कर दें. जिसके आधार पर वेतन निकासी का कार्य किया जा सके. महासंघ ने डीएसइ के वेतन निकासी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए धन्यवाद दिया है.