27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 13वें वित्त आयोग, सांसद मद की योजना, विधायक मद की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में ली गयी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री भजंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 2013-14 तक की सभी लंबित योजनाओं को […]

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 13वें वित्त आयोग, सांसद मद की योजना, विधायक मद की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में ली गयी योजनाओं की समीक्षा की गयी.
बैठक में उपायुक्त श्री भजंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 2013-14 तक की सभी लंबित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए पूरा करवाया जाये. एवं अभिलेख बंद किया जाये. 2013-14 तक सभी लंबित डीसी बिल का पूर्ण सामंजस्य सुनिति किया जाये. बैठक में एनआरइपी द्वारा सेन्हा प्रखंड में संचालित योजनाओं का लंबित डीसी बिल शीघ्र सामंजन करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सांसद एवं विधायक मद से संचालित योजनाओं के पूरा होने में यदि अनावश्यक विलंब किया जाता है तो ऐसे संवेदकों को चिति करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करें.
योजनाओं से संबंधित बैठक के पात खाद्य सुरक्षा कानून के तहत की जा रही कार्रवाइयों की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिति करें.
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बनायी गयी सत्यापन एवं अंकेक्षण समय सारिणी का कड़ाई से पालन करें. पूर्व में सत्यापन के लिए दिये अभिलेखों को सत्यापित करते हुए 18 अप्रैल तक सत्यापित अभिलेख जिला कार्यालय में जमा करें. यदि सत्यापन के क्रम में किसी प्रकार की आपत्ति होती है तो उन आपत्तियों की जांच करते हुए संधारण से संबंधित प्रतिवेदन भी अभिलेखों के साथ उपलब्ध कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें