लोहरदगा : समाहरणालय के समक्ष लोहरदगा एवं गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ में एकदिवसीय धरना–प्रदर्शन किया. अध्यक्षता एसो के अध्यक्ष कवलजीत सिंह एवं संचालन सचिव किशोर जायसवाल ने किया.
इसमें लोहरदगा के अलावा घाघरा, आदर, बिशुनपुर, बनारी, उपरपाट के सैकड़ों ऑनरों ने पहुंच कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं कंपनी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश प्रदर्शित किया. अध्यक्ष कवलजीत सिंह एवं सचिव किशोर जायसवाल ने कहा कि कंपनी के साथ हुए समझौता 5 अगस्त 2013 को समाप्त हो चुका है.
बावजूद कंपनी नया भाड़ा तय नहीं करके ऑनरों का शोषण कर रही है. अब भी कंपनी नहीं सुनती है तो हम कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन जाम करेंगे. उपाध्यक्ष अभय सिंह एवं बिशुनपुर क्षेत्र के ओम सिंह ने कहा कि कल्याण कोष के नाम पर एक रुपये प्रति टन प्रति ऑनर पैसा कटा कर कंपनी के पास छोड़ देते हैं.
उस पैसे का हिसाब सार्वजनिक करने की मांग लगातार कंपनी से की जा रही है. युसूफ अंसारी एवं फिरोज राही ने कहा कि कंपनी अपना गला बचाने के लिए ऑनरों में फूट डाल कर शासन करना चाहती है. दिलीप साहू एवं हेमन्त भारती ने कहा है कि कंपनी गलत गरीके से ऑनरों का भुगतान काटी है.
जिसे अविलंब लौटाया जाये. निरंजन बड़ाइक एवं सकील खान ने कहा कि कुजाम एक तथा कुजाम दो की दूरी 20 किलोमीटर है. दोनों का भाड़ा अलग–अलग तय होना चाहिए. महावीर उरांव एवं साहिद अहमद ने कहा सोटेज के नाम पर काटा गया पैसा तुरंत वापस किया जाये.
मौके पर हाजी कलीम, एस शर्मा, प्रदीप उरांव, रोहित साहु, एनामुल अंसारी, विजय साहू, सुर्दशन साहू, हाजी मन्नान, बसंत जायसवाल, अरविन्द साहू, जटटा उराँव, बिनू महतो, दुर्गा नायक, शकील अंसारी, गुडू, मुकेश कुमार साहू, मो आलम तरसेम, मो नसीम मिस्त्री, शंकर महतो, मीन्टू, अमानउल्लाह, जीवन नायक, निकेत कु मार साहू, असीम अंसारी, महली साहू, सरफूल अंसारी, नूर सहित सैकड़ों ऑनर उपस्थित थे.