कुड़ू (लोहरदगा) : कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर कोकर चौक के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. दोनों का इलाज कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. मांडर थाना क्षेत्र के करगे निवासी राम कुमार महली मोटरसाइकिल से कुड़ू की ओर आ रहा था.
इसी बीच कोकर चौक के समीप वाहन पकड़ने के करण मोटरसाइकिल के धक्के से कोकर पुरनाडीह निवासी कार्तिक उरांव घायल हो गया. मोटरसाइकिल सवार भी सड़क पर गिर गया.