लोहरदगा. प्रखंड के पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़नेवाली सड़कों की स्थिति जर्जर है. लोगांे को प्रखंड कार्यालय आने में परेशानी होती है. प्रखंड मुख्यालय से मसमानो पंचायत, उदरंगी पंचायत, भौरो पंचायत, गडरपो पंचायत, जमगांई पंचायत, बड़ागांई पंचायत की सड़कंे बदहाल हैं.
इनमें से बड़ागाई एवं जमगाई को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही भंडरा से सोरंदा सड़क, मसमानो से बेदाल, चट्टी से नगजुआ, भंडरा से मुरली पोखरा तक पक्की सड़क जर्जर अवस्था में है.
जर्जर सड़कों की मरम्मत के संबंध में आरइओ विभाग के सहायक अभियंता बताते हैं कि सभी सड़कों की मरम्मत के लिए प्राक्कलन के साथ प्रस्ताव भेजा गया है. जिप सदस्य सामिल उरांव ने बताया कि सड़कों से विकास का पता चलता है. जिल क्षेत्र की सड़क जितनी अच्छी होती है उसे उतना ही विकसित माना जाता है. भंडरा प्रख्ंाड में ग्रामीण तथा पंचायत सड़क ों को बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिला स्तर पर सड़क निर्माण की योजनाओं की स्वीकृति का प्रयास किया जायेगा.