28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षदों ने धरना दिया

लोहरदगा : नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष वार्ड पार्षद एवं आम नागरिकों के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एकदिवसीय धरना–प्रदर्शन किया गया. इसका समर्थन वार्ड पार्षदों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी दिया. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमीन घोटाला बंद करने की मांग की गयी. साथ ही अंबेडकर आवास का बकाया भुगतान लाभुकों को […]

लोहरदगा : नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष वार्ड पार्षद एवं आम नागरिकों के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ एकदिवसीय धरनाप्रदर्शन किया गया. इसका समर्थन वार्ड पार्षदों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी दिया.

धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमीन घोटाला बंद करने की मांग की गयी. साथ ही अंबेडकर आवास का बकाया भुगतान लाभुकों को 24 घंटे में करने एवं वार्ड पार्षद अमीय कुमार गुप्ता पर झूठा मुकदमा वापस लेने की की भी मांग की गयी. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कंवलजीत सिंह ने किया.

वार्ड पार्षद सज्जाद खान एवं कमला देवी ने कहा कि नगर पर्षद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. वार्ड पार्षदों को बिना जानकारी एवं बिना बोर्ड की बैठक के लाखों रुपये का स्टांप पेपर खरीद कर जमीन खरीदने की तैयारी की गयी थी.

उपायुक्त के निर्देश के बाद स्टांप खरीदने पर रोक लगी. अविलंब बोर्ड की बैठक बुला कर इस जमीन खरीद को रद्द करने की मांग की गयी. वार्ड पार्षद अविनाश कौर एवं आदिल करीम ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष मनमानी पर उतर आये हैं और वार्ड पार्षदों की उपेक्षा की जा रही है.

वार्ड पार्षद अनिता दत्ता एवं शमीमा खातून ने कहा कि अमीय कुमार गुप्ता पर झूठा मुकदमा वापस लिया जाये एवं वार्डो में सफाई सुनिश्चित की जाये. वार्ड पार्षद रवि नारायण महली एवं कहकंशा आफरीन ने कहा कि अभियंता विनोद कुमार को अविलंब जिले से बाहर भेजा जाये. इसके अलावा सामाजिक विचार मंच के एजाज मल्लिक, सागर वर्मा, मो बबलू, कैलाश दसौंधी ने भी जमीन खरीदारी बोर्ड की अनुमति के बाद ही लेने की मांग की.

पीयूसीएल के नीरज कुंवर ने कहा कि अध्यक्ष ने जनता की उम्मीदों का गला घोंट दिया है. जिला संवेदक संघ के कंवलजीत सिंह एवं शाहीद अख्तर ने कहा कि संवेदकों को भी नगर परिषद में प्रताड़ित किया जा रहा है. पूर्व वार्ड पार्षद रउफ अंसारी एवं मुमताज अंसारी ने कहा कि पार्षदों ने ईमानदारी से अपना कर्त्तव्य निभाते हुए जनता को जगाया है.

धरना में वार्ड पार्षद प्रमोद राय, शकीला प्रवीण, गुलनाज प्रवीण, ताहिरा तब्बसुम, ओमपाल उरांव, शशि वर्मा के अलावा शकुर अंसारी, फारूख कुरैशी, शाहिद अहमद, संजय साहू, मनोज साहू, रंजू वर्मा, मो रिजवान खलीफा, विकास वर्मा, गुडू, मुन्ना, ददन

वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. धरना के पश्चात आठ सूत्री मांग पत्र उपायुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें