19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या

सेन्हा–लोहरदगा : दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सेरेंगहातु निवासी मुतरूजा अंसारी उर्फ पप्पू पिता जलील अंसारी तथा सास सैमुन खातून, ननद अफरीदा खातून एवं नंदोसी शाहिद अंसारी द्वारा प्रताड़ना के बाद विवाहिता तमन्ना खातून सेन्हा झखरा निवासी जुल्फान अंसारी की पुत्री की हत्या कर […]

सेन्हालोहरदगा : दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सेरेंगहातु निवासी मुतरूजा अंसारी उर्फ पप्पू पिता जलील अंसारी तथा सास सैमुन खातून, ननद अफरीदा खातून एवं नंदोसी शाहिद अंसारी द्वारा प्रताड़ना के बाद विवाहिता तमन्ना खातून सेन्हा झखरा निवासी जुल्फान अंसारी की पुत्री की हत्या कर दी गयी.

मरने के पूर्व तमन्ना खातून ने रिम्स रांची में अपने बयान में बताया कि दो मई 2012 को उसकी शादी सेरेंगहातु निवासी मुतरूजा अंसारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीकठाक चला. इसके बाद ससुरालवालों ने दहेज एवं पैसे की मांग के लिए बराबर दबाव देते रहे.

मायके वालों को बोलने पर 16 हजार रुपये नगद दिया गया. इसके बाद ससुराल के लोग कुछ दिनों तक चुप रहे. किंतु ससुराल पक्ष के लोग लालची किस्म हैं. वे मुङो 31 जुलाई को करीब संध्या सात बजे इफ्तार करते समय सास एवं बड़ी ननद केरोसिन छिड़क कर पीछे से आग लगा दी.

जिससे मेरे शरीर का कपड़ा समेत मैं जल गयी. बहुत देर बाद परिवार के लोगों द्वारा सदर अस्पताल लोहरदगा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. तमन्ना की मृत्यु के बाद उसके पिता जुल्फान अंसारी द्वारा सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया.

थाना कांड संख्या 73/13 धारा 341, 307, 498 भादवि के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें