लोहरदगा : अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में कर वसूली, दाखिल खारिज, अतिक्रमण हटाने आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मार्च महीने के अंत तक 100 प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें. साथ ही दाखिल खारिज मामलों को भी जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कहा गया कि अंचल क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के किनारे किये गये अतिक्रमण को हटायें. सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी व दुकान लगाने वालों को पहले सूचित करें कि वे सरकारी जमीन से हट कर अपनी दुकान लगायें. इसके बाद भी यदि झुग्गी-झोपड़ी व दुकान वाले स्वयं अपने सामान नहीं हटाते हैं, तो उन्हें बल पूर्वक खाली करायें. इसके अलावा भवनों के निर्माण हेतु सरकारी जमीन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर अंचलाधिकारी लोहरदगा अनुराग तिवारी, ब्रज लता, छवि बाला बारला, अजय भगत, निलि एनोला लकड़ा आदि मौजूद थे.