30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी नागरिक मतदान करें : उपायुक्त

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया लोहरदगा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर पर्षद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीसी राजीव रंजन ने लोगों को शपथ दिलायी और मतदान के लिए प्रेरित किया. कहा कि जब तक […]

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

लोहरदगा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर पर्षद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीसी राजीव रंजन ने लोगों को शपथ दिलायी और मतदान के लिए प्रेरित किया. कहा कि जब तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, तब तक हमारा लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा.

डीसी ने नये मतदाताओं का स्वागत एवं उन्हें सम्मानित किया, वहीं बीएलओ जिन्होंने बेहतर कार्य किया, उन्हें भी डीसी ने सम्मानित किया. इनमें अनिल कुमार शुक्ला, अमरेंद्र कुमार, दीपक भगत, मंजू कुमारी, सुजित रजक, नीरजा साहू, गजाला प्रवीण, सईद निगार अहमद, रविंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, ददन राम, सुनिल चंद्र कुंवर सहित अन्य बीएलओ को डीसी ने सम्मानित किया. राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर उसरुलाइन कॉन्वेंट में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. इनमें आर्शीवाद लकड़ा, सनिक तिर्की, निर्मला कुमारी, विकास कुमार, पूजा सिंह, सुजित कच्छप, सिमरन प्रवीण, मान प्रवीण, निताशा मित्तल, सोनी अग्रवाल के नाम शामिल हैं. वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली सुजाता देवघरिया, द्वितीय स्थान लाने वाली आकांक्षा प्रतीक एवं तृतीय स्थान लाने वाली अलका प्रिया को भी सम्मानित किया गया.

मौके पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर लोगों ने मजबूत लोकतंत्र के नारे भी लगाये. इस अवसर में नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, अंजुमन इसलामिया के सेक्रेटरी हाजी सज्जाद खान, अपर समाहर्ता अवधेश कुमार पांडेय, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, डीटीओ शब्बीर अहमद, डीपीओ महेश भगत, डीआरडीए के निदेशक विनोद चौधरी, सुनिल कुमार सिन्हा, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ प्रबला खेस, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, अरुण राम, इरफानउल्ला, शमीमा खातून, राहुल कुमार, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें