Advertisement
नहीं बना पुल व रोड, परेशानी
लापरवाही : प्रखंड का दर्जा मिले सात साल हो गये कैरो/लोहरदगा : कैरो को प्रखंड का दर्जा मिले सात साल हो गये, किंतु बुनियादी समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है. क्षेत्र आज भी टापू में ही बसा है. कैरो प्रखंड क्षेत्रवासियों को आवागमन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला. कैरो प्रखंड […]
लापरवाही : प्रखंड का दर्जा मिले सात साल हो गये
कैरो/लोहरदगा : कैरो को प्रखंड का दर्जा मिले सात साल हो गये, किंतु बुनियादी समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है. क्षेत्र आज भी टापू में ही बसा है.
कैरो प्रखंड क्षेत्रवासियों को आवागमन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिला. कैरो प्रखंड क्षेत्र आज भी आवागमन एवं बड़े बाजारों के लिए कुडू एवं भंडरा पर निर्भर रहना पड़ता है, किंतु इस क्षेत्र के लोगों को कुडू एवं भंडरा निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कैरो से कुडू प्रखंड मुख्यालय की दूरी 11 किमी है. सड़क की स्थिति तो दयनीय है ही, इसमें कुम्हार बांध के पास, महुआ पुल तथा सुकुरहुटु पतरा के समीप बनी तीनों पुल जानलेवा साबित हो रही है. इन तीनों टेढ़ी पुलों के पास बराबर कोई न कोई घटना अवश्य होती है. सभी पुलों का रेलिंग वर्षो से टुटा हुआ है.
कुडू इस क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण दर्जनों ऑटो इस रोड पर चलती है. इस सड़क में भारी वाहनों का भी परिचालन होता है. यदि नये चालक इस सड़क में गाड़ी लेकर आते हैं तो अवश्य दुर्घटना के शिकार होते हैं. विगत दिन ईंटा लोड ट्रक कुम्हार बांध के पास टेढ़ी पुल के पास अनियंत्रित होकर खेत में 12 फीट गड्ढे में गिर गया. संयोगवश एकत्रित लोगों ने ड्राइवर को सकुशल निकाल लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement