28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3::: सदर व सेक्रेटरी का चुनाव 11 को

नौ उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला करेंगे सात हजार मतदातालोहरदगा. अंजुमन चुनाव को लेकर शहर में गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है. नामांकन पत्रों के स्क्रूटनी के बाद सदर पद के लिए पांच एवं सेक्रेटरी पद के लिए चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सदर पद के उम्मीदवारों में फिरोज राही अंसारी, शफिक अंसारी, नेहाल […]

नौ उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला करेंगे सात हजार मतदातालोहरदगा. अंजुमन चुनाव को लेकर शहर में गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है. नामांकन पत्रों के स्क्रूटनी के बाद सदर पद के लिए पांच एवं सेक्रेटरी पद के लिए चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सदर पद के उम्मीदवारों में फिरोज राही अंसारी, शफिक अंसारी, नेहाल कुरैशी, फारूख कुरैशी एवं सज्जाद खान उर्फ गुला हैं. सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारों में हाजी सज्जाद खान, मो जहंागीर कुरैशी, रबील खान एवं मो रउफ अंसारी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सदर व सेक्रेटरी पद के कुल नौ उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला अंजुमन इसलामिया के सात हजार वोटर 11 जनवरी करेंगे. अंजुमन चुनाव के मद्देेनजर मुसलिम समुदाय में खासा उत्साह है. जामा मसजिद परिसर स्थित अंजुमन इसलामिया के कार्यालय में उम्मीदवारों एवं सर्मथकों का तांता लग रहा है. उम्मीदवार अपने पक्ष मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. हालांकि उम्मीदवार को चुनाव चिह्न का आवंटन कल किया जायेगा. चुनाव मैदान मेें खड़े कुछ प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में दूसरे उम्मीदवार के बैठ जाने की बात भी कह रहे हैं. लेकिन नाम वापसी के बाद किसी उम्मीदवार के समर्थन में किसी उम्मीदवार के बैठ जाने की बात कहना समझ से परे है. अंजुमन इसलामिया सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है. यही कारण है कि अंजुमन के चुनाव में लोगों की रुचि ज्यादा बढ़ी है. सामाजिक कार्य करने का एक बेहतर मंच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें