एलडीजीए-4 जर्जर सड़क. किस्को/ लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र परहेपाट-जनवल पथ की स्थिति बदहाल है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को इस पथ में चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रोड का निर्माण आरइओ विभाग द्वारा 5-6 वर्ष पूर्व कराया गया था. यह सड़क पेशरार प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है. जनवल, परहेपाट, गुडगुडि़या, हुआहार, डटमा, बानपुर, बंजारी, के करांग, जवाखांड़ होते हुए पेशरार को जोड़ती है. यह पथ इन गांवों का मुख्य रास्ता है. इसी रास्ते इन गांवो के लोग प्रखंड मुख्यालय किस्को व जिला मुख्यालय तथा लोहरदगा आते-जाते हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गये हैं. कालीकरण पथ से अलकतरा पूरी तरह उखड़ गया है. जिससे पूरे सड़क पर नुकीले पत्थर निकल गये हैं. इस पथ मे पैदल भी चलना दूभर साबित हो रहा है. जबकि इस सड़क से ही इन गांवो के विद्यार्थी स्कूल व कॉलेज जाते हैं. साइकिल या पैदल आने जाने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पहले जब सड़क ठीक थी, तो इस पथ में ऑटों चलते थे, लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति को देख कर लोग अपनी ऑटो भी चलाना बंद कर दिये हैं. इस संबंध में सुखमनी लकड़ा ने सड़क की स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए इसकी मरम्मत की मांग की गयी थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
सड़क की स्थिति बदहाल, लोग परेशान
एलडीजीए-4 जर्जर सड़क. किस्को/ लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र परहेपाट-जनवल पथ की स्थिति बदहाल है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को इस पथ में चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रोड का निर्माण आरइओ विभाग द्वारा 5-6 वर्ष पूर्व कराया गया था. यह सड़क पेशरार प्रखंड के कई गांवों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement