Advertisement
अपहृत के परिजनों ने थाना में मचाया उत्पात
जम कर किया पथराव तोड़े वाहनों के शीशे कुडू (लोहरदगा) : डेवठान भगत के भाई एवं दो बहनों ने मिल कर कुडू थाना में उत्पात मचाया. पुलिस वाहन में एवं थाना भवन में जम कर पथराव किया. इस पथराव में एक पुलिस वाहन का शीशा टूट गया. थाना भवन के खिड़की में लगा शीशा भी […]
जम कर किया पथराव तोड़े वाहनों के शीशे
कुडू (लोहरदगा) : डेवठान भगत के भाई एवं दो बहनों ने मिल कर कुडू थाना में उत्पात मचाया. पुलिस वाहन में एवं थाना भवन में जम कर पथराव किया. इस पथराव में एक पुलिस वाहन का शीशा टूट गया. थाना भवन के खिड़की में लगा शीशा भी टूट गया. तीन आरक्षी को हल्की चोट लगी. एक घंटे तक थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छुटने लगे. हेंजला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा. थाना में उत्पात, सरकारी काम में बाधा व वाहनों में तोड़-फोड़ को लेकर तीनों पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें लोहरदगा जेल भेज दिया गया है.
क्या है मामला
बडमारा से डेवठान भगत का अपहरण हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद कुडू थाना प्रभारी विनोद कुमार सोमवार सुबह पुलिस बलों के साथ छापामारी में निकल रहे थे. इस क्रम में डेवठान भगत के पिता पूरन भगत, मां मरियम भगत, भाई सुनील भगत, दो बहने सुशीला कुमारी एवं झरियो कुमारी थाना आ गये. थोड़ी देर बाद तीनों भाई-बहन मिल कर अपने मां, पिता पर जानलेवा हमला किर दिया. बीच बचाव के क्रम में थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद तीनों भाई-बहन मंदिर में प्रवेश कर गये एवं नगA हालत में मंदिर से पथराव कर दिया. हालत काफी बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गयी. समीप के पुलिस पिकेट हेंजला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाना पड़ा.
लगभग एक घंटा तक कड़ी मशक्कत के बाद महिला चौकीदार एवं पुलिस जवानों की मदद से तीनों को पकड़ा गया एवं कपड़ा पहनाने के बाद सुरक्षित रखा गया है. तीनों भाई-बहनों ने अपने मां-बाप पर जानलेवा हमला करते हुए गला दबाने का प्रयास किया एवं थाना में जम कर उत्पात मचाया. तीन सिपाही महताब अंसारी, अखिलेश कुमार एवं निर्मल महतो को चोट लगी. बीच-बचाव में थाना प्रभारी विनोद कुमार को हल्की चोट लगी. तीनों ने सरकारी काम में बाधा डाला. थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है एवं तीनों को गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement