लोहरदगा. गिरिवर शिशु सदन उच्च विद्यालय परिसर में रामबल्लभ भारती की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैनिक स्कूल में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने भी पेशावर में आर्मी स्कूल के बच्चों की हत्या की निंदा की. कहा गया कि हत्या मानव धर्म के खिलाफ है. शोक व्यक्त करनेवालों में सोमे उरांव, गौतम उरांव, जलेश्वर उरांव, प्रकाश उरांव, आकाश भगत, सोमदेव उरांव, बालमुनी उरांव, बिरसा उरांव, विगु उरांव शामिल है.मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने भी इस घटना की निंदा की. सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि इसलाम धर्म कायराना हमले की इजाजत नहीं देता. सोसाइटी इस घिनौने कार्य की कड़ी निंदा करती है. जेएमएसइएम पब्लिक स्कूल में घटना में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति की कामना की गयी. मौके पर सुषमा सिंह ने कहा कि यदि आतंकी बच्चों को मार कर अपनी ताकत दिखाते हैं तो हम सभी पृथ्वीवासियों को एक होकर उन आतंकियों को सामने लाना होगा. पेशावर के आर्मी स्कूल में 132 नौनिहालों की नृशंस हत्या का होप, रेडक्रॉस सोसाइटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, चंेबर ऑफ कॉमर्स, साइंस फॉर सोसाइटी, जय श्रीराम समिति, अग्रवाल महासभा, मुसलिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी, विश्व हिंदू परिषद, अंजुमन इसलामिया सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने घटना की निंदा की है. सभी संगठनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जला कर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
BREAKING NEWS
विभिन्न स्कूलों व संगठनों ने निंदा की
लोहरदगा. गिरिवर शिशु सदन उच्च विद्यालय परिसर में रामबल्लभ भारती की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैनिक स्कूल में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement