28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखायी बहुमुखी प्रतिभा

लोहरदगा : गेट्रर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीतल उरांव एवं अतिथियों का स्वागत के बाद विद्यालय के छात्र स्व बेदांत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के बच्चों ने गणोश वंदना की. मौके पर बच्चों […]

लोहरदगा : गेट्रर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीतल उरांव एवं अतिथियों का स्वागत के बाद विद्यालय के छात्र स्व बेदांत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के बच्चों ने गणोश वंदना की.
मौके पर बच्चों ने नृत्य, संगीत, हास्य अभिनय एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वार्षिकोत्सव में विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यालय के उपलब्धियों को बताया. कहा कि चाहे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में तीरंदाजी एवं फुटबॉल में बच्चे अव्वल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं गरीब बच्चों के लिए बेदांता स्कूल खोला गया है.
कार्यक्र म में ग्रेटर त्रिवेणी स्कूल के बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये. कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को जिसमें 2013-14 में प्रथम श्रेणी प्राप्त किये, उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. जिसमें कक्षा एक से स्मृति सिंह, दो से रीतिका सिंह, तीन से सृष्टि कुमारी, चार से राधिका अग्रवाल, पांच से सौम्या राज, छह से आयुष रंजन, सात से रुमा राज, आठ से हर्षा मेहता, नवीं से शाम्भवी झा, दस से हर्षित चित्ताैड़ा, प्रियंका मेहता, रुखसार अजमेरी, ग्यारहवी से मनावन, रिकली कुमारी तथा बारहवीं कक्षा से आरती कुमारी तथा इंद्राणी कुजूर को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण सिंह ने कहा कि आनेवाले सत्र से टायनी टास्क में डे-बोर्डिग कक्षा शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बेदांत त्रिवेणी विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण तथा कम आय वाले अभिभावकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है. मुख्य अतिथि शीतल उरांव ने कहा कि विद्यालय की उपलब्धि सराहनीय है. किसी भी व्यक्ति को कमता साबित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि विद्यालय में डीवेट क्विज की व्यवस्था आवश्यक है. मौके पर सुनिता चित्तौड़ा, शंकर झा, ज्योति पांडेय, रीना रीतिका, अंकिता वर्मा, निधि शर्मा, कुमारी संजत, अपर्णा गुप्ता, संगम भारती, राजेश साहू, सोयब अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें