भंडरा/लोहरदगा. तीन नवंबर से 20 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मतदाताओं को मतदान करने के लिए पे्ररित करने के लिए भंडरा में जागरूकता रैली, निबंध, क्विज, चित्रांकन, मतदाता मेला, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संकल्प सभा सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश बीइओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी पंचायत के मुखिया को बीडीओ अजय भगत ने दिया है. कार्यक्रम के अनुसार तीन नवंबर को प्रखंड एवं विद्यालय स्तरीय जागरूकता रैली निकाली जायेगी. सोमवार को औसत कम मतदान वाले क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, सात नवंबर को सभी उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता, 12 नवंबर को सभी उच्च विद्यालयों में चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता, मतदाता मेला का आयोजन, नुक्क ड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 14 नवंबर को प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय रैली, 15 नवंबर को मतदाता जागरूकता एवं मतदान करने का संकल्प लेने का कार्यक्रम पंचायत स्तरीय, 17 नवंबर को विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी, निर्वाचित जनप्रतिनिधिओं का जमावड़ा कर जागरूकता, स्वयं सहायता समूह का पंचायत स्तर पर जमावड़ा कर जागरूकता, 18 नवंबर को प्रत्येक पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय बाजार टांड़, हाट, जन वितरण प्रणाली दुकान में मतदाता जागरूकता, 19 नवंबर को मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा मतदाता मेला का आयोजन, 20 नवंबर को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, आशा कार्यकर्ता, एएनएम ग्राम शिक्षा समिति एवं स्वयं सहायता समूह की रैली , विद्यालयों में प्रभात फेरी कम मतदाता वाले क्षेत्र में जागरूकता कर मतदान औसत बढ़ाया जायेगा. इससे संबंधित सभी बिंदुओं पर कार्यक्रम कर जागरूकता बढ़ाने एवं मतदान औसत बढ़ाने का कार्यक्रम तय किया.
मतदाता जागरूकता अभियान कल से
भंडरा/लोहरदगा. तीन नवंबर से 20 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मतदाताओं को मतदान करने के लिए पे्ररित करने के लिए भंडरा में जागरूकता रैली, निबंध, क्विज, चित्रांकन, मतदाता मेला, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संकल्प सभा सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश बीइओ, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement