फोटो- एलडीजीए- 4 उपस्थित कार्यकर्ता, एलडीजीए-12 संबोधित करते नेता.लोहरदगा. भाकपा माले जिला कमेटी के तत्वावधान में रेलवे साइडिंग में आजादी के 67 साल और आज का भारत विषय पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अल्ताफ कुरैशी एवं संचालन विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर माले जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी का सही लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. लाभ अगर दिया जा रहा है तो पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों को. उन्होंने कहा कि आज अघोषित रुप से भारत गुलाम है और लगता है पुन: दूसरी आजादी के लिए भारत की जनता को संघर्ष के लिए तैयार होना होगा. माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य शुभेंदु सेन ने कहा कि वामपंथियों में क्रांतिकारी भाकपा माले आज की राजनीतिक परिस्थिति पर गंभीर रुप से ध्यान रखते हुए सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए तैयार रह कर आम जनता के पक्ष में कार्य कर गरीबों के हक-हकुक की रक्षा करती है. भ्रष्टाचार जिस प्रकार बढ़ता जा रहा है, इससे प्रमाणित होता है कि हमारे जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में पूर्ण रुप से डूबे हुए हैं. धन, बल और जनबल की लड़ाई धीरे-धीरे बढ़ रही है. और उसमें जीत जन बल की होगी. सभी सांसदों में से 73 प्रतिशत पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कन्वेंशन को सुखदेव भगत, भरत गोप, मनु ठाकुर, हजारी उरांव, कमलेश राम, गणेश मुंडा ने भी संबोधित किया. मौके पर अब्दुल रउफ, रुस्तम असंारी, रफीक अंसारी, सोएब खान, अली रहमान कुरैसी, गुलचीन कुरैसी, गुलाम कुरैसी, बंटी कुरैसी, कामिल मुंडा, राजेंद्र उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में डूबे हैं : शुभेंदु
फोटो- एलडीजीए- 4 उपस्थित कार्यकर्ता, एलडीजीए-12 संबोधित करते नेता.लोहरदगा. भाकपा माले जिला कमेटी के तत्वावधान में रेलवे साइडिंग में आजादी के 67 साल और आज का भारत विषय पर कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अल्ताफ कुरैशी एवं संचालन विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर माले जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement