लोहरदगा:उपविकास आयुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में अभिलाषा कक्ष में चक्रवाती तूफान हुदहुद को लेकर बैठक की गयी. बैठक में तैयारी की समीक्षा की गयी. चक्रवाती तूफान हुदहुद के आने की संभावना 12 एवं 13 अक्तूबर को व्यक्त की जा रही है.
बैठक में डीडीसी छवि रंजन वर्मा ने पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में सतर्कता कायम रखने का निर्देश दिया. डीडीसी ने आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए सभी ग्रेन बैंकों में कम से कम 10 क्विंटल खाद्यान्न सुरक्षित रखने की जानकारी ली. विद्यालयों को अवकाश देने का निर्देश दिया गया. चिकित्सीय सुविधा, विद्युत व्यवस्था, पक्के भवनों को चिह्न्ति किये जाने आदि की जानकारी ली.
बैठक में डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के हर गतिविधि की जानकारी लेकर नियंत्रण कक्ष को सूचित करने का निर्देश दिया. अगिAशमन सेवा, एंबुलेंस की तैनाती की जानकारी भी बैठक में ली गयी. बैठक में आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित टीमों, सहिया, जलसहिया, कृषि मित्रों को भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया.
मौके पर अपर समाहर्ता बद्री नाथ चौबे, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, डीपीओ महेश भगत, भू-अजर्न पदाधिकारी रविशंकर विद्यार्थी, परिवहन पदाधिकारी शबीर अहमद, आपूर्ति पदाधिकारी उषा मुंडू, कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, सीओ महेंद्र कुमार, सीमा कुमारी, छबि बाला बारला, कुमारी गीतांजलि, बीडीओ विजय नाथ मिश्र, अजय भगत, संध्या मुंडू, सीमा दिपीका टोप्पो, प्रवीण कुमार, महेंद्र छोटन उरांव, सुरेंद्र उरांव, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.