लोहरदगा. सदर अस्पताल भवन की स्थिति जर्जर है. छत एवं बरामदे का छज्जा कभी भी गिर सकता है. मंगलवार को सदर अस्पताल मे प्रसव के लिए आयी महिला छज्जा गिरने से बाल-बाल बच गयी. किस्को प्रखंड के चरहू गांव निवासी अनिता देवी प्रसव के लिए सात अगस्त को सदर अस्पताल में भरती हुई. उसके साथ में उसकी मां पति देवी भी है. मंगलवार लगभग 1 बजे वह पानी लेने जा रही थी. इसी बीच अचानक महिला वार्ड के बरामदा का छज्जा गिर गया. जिससे वह बाल-बाल बच गयी. सदर अस्पताल का घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए इसका उदघाटन नहीं किया गया है. कार्य करा रहे अभिकर्त्ता ने इसके उदघाटन के लिए उपायुक्त परमजीत कौर को आमंत्रित किया था. वे सदर अस्पताल भी आ गयी थी. लेकिन उदघाटन के पहले वे सदर अस्पताल में बने कमरों का निरीक्षण करने लगी. इसी बीच अस्पताल में कराये गये बिजली वायरिंग तथा घटिया निर्माण कार्य को देख कर भड़क गयी और उदघाटन नहीं किया. सदर अस्पताल भवन का छज्जा पहले भी गिर चुका है. उस समय भी मरीज बाल-बाल बचे थे. मंगलवार को छज्जा गिरने से भरती मरीज भयभीत हैं. मौके पर ही पहुंचे भट्खिजरी निवासी नूर हसन अंसारी का पुत्र फिरोज अंसारी एवं संजय दसौंधी अपने रिश्तेदार देखते सदर अस्पताल पहुंचे थे.
ओके :::::::: सदर अस्पताल में छज्जा गिरा, बाल-बाल बची महिला मरीज
लोहरदगा. सदर अस्पताल भवन की स्थिति जर्जर है. छत एवं बरामदे का छज्जा कभी भी गिर सकता है. मंगलवार को सदर अस्पताल मे प्रसव के लिए आयी महिला छज्जा गिरने से बाल-बाल बच गयी. किस्को प्रखंड के चरहू गांव निवासी अनिता देवी प्रसव के लिए सात अगस्त को सदर अस्पताल में भरती हुई. उसके साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement