लोहरदगा : एनआरएचएम कर्मियों ने सदर अस्पताल के सीएस कार्यालय, यक्ष्मा कार्यालय, कुष्ठ निवारण कार्यालय, जिला मलेरिया कार्यालय, टीकाकरण एवं अन्य कार्यालय के कार्यों को पूर्ण रुप से बाधित कर दिया.
ज्ञात हो कि एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों की हड़ताल विगत 12 दिनों से जारी है, किंतु अभी तक विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है जिससे अनुबंध कर्मी काफी आक्रोशित हैं. अगर जल्द उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को और उग्र बनाया जायेगा. जिलाध्यक्ष बसंत भगत ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह से तीन-तीन बार वार्ता हुई है. उन्हें निर्देश भी दिये गये हैं.
लेकिन राज्य स्तरीय उच्च पदाधिकारी द्वारा मांगों की अनदेखी की जा रही है. इस बार की लड़ाई आर-पार की है. जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, लड़ाई समाप्त नहीं होगी. अनुबंध कर्मियों को विगत सात माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया. मौके पर मनोज सिंह, नितीन गुप्ता, विनोद, तनवीर, अकरम, मंसूर, प्रभाकर, रेखा, पूर्णिमा, सुषमा, निराली, सीमा, राजमनी, सुमति, मनीष, जीवन, विराज, आफताब, मंजू, पूनम, रायमुनी, अनामिका आदि शामिल हैं.