भंडरा : भंडरा बीडीओ रंजीता टोप्पो की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी शिक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ रंजीता टोप्पो ने कहा कि शत प्रतिशत छात्रों को साइकिल मिले. इसके लिए सभी संबंधित शिक्षक ध्यान दें.
कोई भी छात्र लाभ से वंचित नहीं हो, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी उपयुक्त लाभुकों को मिलना चाहिए. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले, इसके लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए. योजनाओं का लाभ से वंचित रहने पर छात्र कुंठित होते हैं. साइकिल छात्रों की जरूरत है, इसके साथ ही छात्रों को योजनाओं का लाभ देकर विद्यालय से ड्रॉप आउट रोका जा सकता है.
इसके लिए सभी छात्रों का केवाइसी करना जरूरी है. शिक्षक इस पर ध्यान दें. मौके पर राहुल कुमार, रीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.