मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक होगी
Advertisement
मैट्रिक में 9335 और इंटर में 4370 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक होगी लोहरदगा : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी़ वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 11 फरवरी से पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट की परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 11 फरवरी से […]
लोहरदगा : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी़ वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 11 फरवरी से पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट की परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 11 फरवरी से 28 फरवरी तक 2.00 बजे अपराह्न से 5.15 बजे अपराह्न तक द्वितीय पाली में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में संचालित होगी.
लोहरदगा जिले से माध्यमिक परीक्षा में 9335 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4370 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारियों, प्रश्न पत्र सह गश्ती दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल आदि की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 18 केंद्रों का आयोजित की जायेगी़ इसमें किस्को प्रखंड में बने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या एसएस हाइ स्कूल, किस्को- 607, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, किस्को-499, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, किस्को-344, कुड़ू प्रखंड में बने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल प्लस टू हाइ स्कूल, माराडीह, कुड़ू-490, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, टाकू, कुड़ू-506, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल, कुड़ू-502, आर बुनियादी स्कूल, कुड़ू-468, लोहरदगा प्रखंड में बने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या गवर्नमेंट प्लस टू नदिया हिंदू सेकेंडरी स्कूल,लोहरदगा-550, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स हाइ स्कूल, लोहरदगा-491, गवर्नमेंट गर्ल्स हाइ स्कूल, लोहरदगा-434, गवर्नमेंट प्लस टू चुन्नीलाल हाइ स्कूल, लोहरदगा-575, यूसी गर्ल्स हाइ स्कूल, लोहरदगा-680, यूसी गर्ल्स मिडिल स्कूल, लोहरदगा-443, लूथेरन हाइ स्कूल, लोहरदगा-482, आर कस्तूरबा मिडिल स्कूल, लोहरदगा-434, सेन्हा प्रखंड में बने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या गवर्नमेंट प्लस टू नंदलाल हाइ स्कूल, अर्रू-695, आर गर्ल्स मिडिल स्कूल, सेन्हा-338, भंडरा प्रखंड में बने परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या एलबीएस हाइ स्कूल, भंडरा-797 शमिल है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाये गये हैं.
इसमें गवर्नमेंट प्लस टू नदिया हिंदू हाइ स्कूल, लोहरदगा-504 परीक्षार्थी, चुन्नीलाल हाइ स्कूल, लोहरदगा-554 परीक्षार्थी, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स हाइ स्कूल, लोहरदगा-814 परीक्षार्थी, गवर्नमेंट गर्ल्स हाइ स्कूल, लोहरदगा-459 परीक्षार्थी, लुथेरन हाइ स्कूल, लोहरदगा-446 परीक्षार्थी, उर्सुइन कान्वेंट गर्ल्स हाइ स्कूल, लोहरदगा-580, उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल, लोहरदगा-583 परीक्षार्थी, गवर्नमेंट कस्तूरबा गर्ल्स मिडिल स्कूल, लोहरदगा-430 परीक्षार्थी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement