फोटो- एलडीजीए- 8 विदायी समारोह में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी.लोहरदगा. सीजेएम चंद्रिका राम का तबादला तेनुघाट न्यायालय में हो गया है. उन्हें प्रमोशन देकर एडीजे बनाया गया है. उनके स्थानांतरण पर जिला अधिवक्ता संघ ने विदायी समारोह का आयोजन किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बुके देकर उन्हें विदायी दी. विदायी समारोह में धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता पाठक जी ने किया. मौके पर मनोज कुमार ने कहा कि सीजेएम चंद्रिका राम का पदस्थापन लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में 2012 में हुआ था वे लगभग 20 महीनों तक रहें. सीजेएम श्री राम व्यवहार कुशल एवं सफल न्यायिक अधिकारी रहे. वे न्यायिक मामलों का निष्पादन सुगमता पूर्वक किया. उन्होंने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ आगमन एवं प्रस्थान पर स्वागत समारोह आयोजित करता है. जिससे बार एवं बेंच के साथ समन्वय बना रहता है. श्री राम के पदस्थापन के बाद सीजेएम के पद पर लोहरदगा के ही एसीजेएम रंजित कुमार का प्रमोशन हुआ है. उन्हें भी समारोह में बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर डीजे विष्णुकांत सहाय, एडीजे अनिल कुमार, एसीजेएम रंजित कुमार, एडीजेएम एसएन सिकदर, न्यायिक पदाधिकारी शेखर कुमार, एसके महाराज, एडिशनल पीपी अनिल कुमार, एपीपी भोला दास, सिद्वार्थ कुमार सहित अधिवक्ता कृपा शंकर पांडे, राकेश अखौरी, मोती लाल अग्रवाल, देवाशीष कार, मेराजुल हक, मिथलेश कुमार, हेमंत कुमार सिन्हा, तौशिक मेराज, संजय सुमन, प्रवीण उरांव, मुरारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
विदायी समारोह का आयोजन किया
फोटो- एलडीजीए- 8 विदायी समारोह में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी.लोहरदगा. सीजेएम चंद्रिका राम का तबादला तेनुघाट न्यायालय में हो गया है. उन्हें प्रमोशन देकर एडीजे बनाया गया है. उनके स्थानांतरण पर जिला अधिवक्ता संघ ने विदायी समारोह का आयोजन किया गया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बुके देकर उन्हें विदायी दी. विदायी समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement