कैरो : थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जुआ खेलने की सूचना पर कैरो थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस क्रम में शनिवार को हाताबारी व बाजारटांड़ में जुआरियों को खदेड़ा गया. पुलिस को देखते ही जुआ खेलनेवाले लोग भागने लगे.
हालांकि एक भी जुआरी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. गौरतलब है कि कैरो प्रखंड मुख्यालय तथा इसके आसपास के इलाके में इन दिनों जुआ जोरों से खेला जा रहा है. जुआ खेलने के कारण आये दिन लड़ाई- झगड़ा जुआरियों के बीच होते रहती है. जिसके कारण आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.