ध्वजारोहण प्रातः 9:15 बजे किया जायेगा
Advertisement
बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस समारोह
ध्वजारोहण प्रातः 9:15 बजे किया जायेगा लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजित करने के संबंध में बैठक आहूत की गयी. बैठक में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह आयोजित करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया. इस वर्ष भी मुख्य समारोह बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में आयोजित […]
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजित करने के संबंध में बैठक आहूत की गयी. बैठक में गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह आयोजित करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया. इस वर्ष भी मुख्य समारोह बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रातः 9:15 बजे किया जायेगा. प्रातः 8 बजे से लेकर 8:45 बजे के बीच शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा.
परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी तक बीएस कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा में होगा. 24 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को सलामी एवं परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण कर अंतिम रूप दिया जायेगा. परेड में सीआरपीएफ, जिला सशस्त्र बल, जिला आरक्षी बल, जिला पुलिस महिला बटालियन, जिला सहायक पुलिस बल, राजकीय नदिया उच्च विद्यालय लोहरदगा की एक टुकड़ी, जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की एक टुकड़ी, कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा तथा स्काउट गाइड लूथरन उच्च विद्यालय की एक टुकड़ी भाग लेगी.
बीएस कॉलेज, लोहरदगा में कार्यक्रम के लिए मंच पर लाइ,ट विशेष माइक, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था हिण्डाल्को लोहरदगा द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया. पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए अपर समाहर्ता लोहरदगा की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया गया. वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे. झांकी का विषयवस्तु देश भक्ति, शिक्षा, ग्रामीण स्वास्थ्य, विकास, स्वच्छता, नशा बंदी, डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं समाजिक कुरीति को दूर करने से संबंधित होने का सुझाव दिया गया.
मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पार्षद लोहरदगा द्वारा संयुक्त रूप से टैंकर के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. मुख्य समारोह स्थल बीएस कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा एवं अन्य प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा की जायेगी.
चिकित्सा के लिए मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाभ्यास की तिथि 20 जनवरी से 26 जनवरी तक एंबुलेंस, चिकित्सक और एएनएम की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन लोहरदगा द्वारा की जायेगी. जिले के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को मुख्य समारोह के उपरांत पुरस्कृत किया जायेगा. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.
पुरस्कार एवं प्रशस्ति प़त्र की व्यवस्था हिण्डालको द्वारा की जायेगी. जिले में प्रभातफेरी प्रात: सात बजे जिला शिक्षा अधिक्षक लोहरदगा द्वारा आयोजित करायी जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र सहित जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement