कुडू एवं भंडरा में कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनावी सभा का आयोजन
Advertisement
लोहरदगा तथा राज्य के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें
कुडू एवं भंडरा में कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनावी सभा का आयोजन कुडू/भंडरा/लोहरदगा : जिले के कुडू एवं भंडरा में कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, शोषितो, दलितो की पार्टी है, कांग्रेस पार्टी ही विकास कर सकती है. बच्चों का […]
कुडू/भंडरा/लोहरदगा : जिले के कुडू एवं भंडरा में कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, शोषितो, दलितो की पार्टी है, कांग्रेस पार्टी ही विकास कर सकती है. बच्चों का भविष्य बिगड़ाने से बचायें, आपका भविष्य आपके हाथ में है, कांग्रेस पार्टी को लोहरदगा तथा झारखंड के विकास के लिए वोट दें, राज्य की हालत ठीक नहीं है, राज्य में अराजकता का आलम है.
मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा का राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बेकारी, मंहगाई चरम पर है. राज्य को भाजपा सरकार ने गर्त में धकेलने का काम किया है, कंबल ओढ़कर भाजपा के नेता घी पी रहे हैं, लोहरदगा में एक दलबदलू नेता है, जो अंग्रेज आदिवासी बनकर लोहरदगा की भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रहा है, इस दलबदलू से सावधान होने की जरूरत है. भाजपा का किला ढह गया है, राज्य से भाजपा सरकार को उखाड़ते हुए तड़ीपार करना है, आजसू तथा भाजपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे है, दोनों में टेबल के नीचे सेटिंग हो चुका है, सभा को कई अन्य ने भी संबोधित किया.
मौके पर अभिनेता प्रियेश सिन्हा, जफर खान, मदन मोहन शर्मा, अमानुल्लाह अमान, हाजी सदरूल अंसारी, सचितानंद चौधरी, शमीम खान, तनवीर गोहर, हाजी शकील, आरिफ खान, फहद खान, ऐनुल अंसारी, खुर्शीद खान, खुर्शीद आलम, जीवन खाखा, अर्जुन उरांव, राकेश कुमार, वारिश अंसारी, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य शामिल थे. इधर भंडरा में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी सभा किया गया. मौके पर अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनानी है, झारखंड का भाग्य बदलना है.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि 30 नवंबर को अपना कीमती वोट दे कर भारी मत से विजयी बनायें. राज्य सभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पास विजन है. आप अपने क्षेत्र से प्यार करते है, तो रामेश्वर उरांव आपके प्यार को अंजाम देंगे. झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की आगामी सरकार बनना तय है. सरकार बनाने में आप भी सहभागी बने. उन्होने कहा कि अंग्रेज इस देश को लूटे, सुखदेव इस क्षेत्र को लूट रहा है. हमें अपने क्षेत्र को लूटने वाला से बचना है. आजसू भी परिवार वाद की रास्ते पर चल रही है.
आजसू पार्टी के निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत अपनी विधायकी जब्त होने के बाद अपनी पत्नी को विधायक बनाने में लग गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा हाथी उड़ाने वाली पार्टी है. जनता समस्याओं से जूझ रही हैं किसानों को समुचित संसाधन नहीं मिल पा रहा है. पारा शिक्षकों को पीटा जाता है लोग परेशान हैं. आज इस सरकार को बदलने का वक्त आ गया है, हमारी सरकार बनी तो लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
भाजपा की सरकार को गरीब, दलित, अल्प संख्यक से कोई मतलब नहीं है. अच्छे दिन का सपना दिखा कर इतने दिनों तक झारखंड को लूटने का काम भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है आप कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को भारी मतों से जितायेंगे. मैं आपसे वादा करता हूं. मैं स्व शिव प्रसाद साहू के सपनो को साकार करूंगा और आपको एक बेहतर लोहरदगा देने का प्रयास करुंगा.
मौके पर डॉ अजय शहदेव, सुखेर भगत, डोमना उरांव, वारिश कुरैशी, दिवाकर मिंज, उमेश्वर नाथ तिवारी, रामकिशोर साहू, जुगल उरांव, हाजी सिकंदर, विजय उरांव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे और इंतज़ार करते रहे. पसंदीदा अभिनेत्री के हेलीकॉप्टर के आते ही लोग एक झलक पाने के लिए दौड़ लगा दी. खासकर युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement