भंडरा : भंडरा से भौंरो बेदाल तक पक्की सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिससे वाहन चालक इस सड़क पर वाहन नहीं चलाना चाहते हैं. भंडरा से बेदात तक की दूरी छह किमी है. लेकिन छह किमी की दूरी तय करने में आधा घंटा से भी अधिक का समय वाहनों को लगता है.
यह सड़क भौंरो पंचायत एवं मसमानों पंचायत सहित सिसई प्रखंड के दर्जनों गांवों को भंडरा से जोड़ता है. किसान अपनी उपज को बाजार तक इसी रास्ते से ले जाते हैं. परन्तु सड़क की मरम्मत को लेकर सरकार या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह सड़क बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में वोट मांगने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से वह पूछेंगे कि सड़क जैसी सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिलती है. ग्रामीणों की समस्या पर नेता ध्यान नहीं देते हैं, तो उन्हें वोट क्यों दिया जाये. भौंरो तथा आसपास में यह सड़क चुनावी मुद्दा भी बन सकता है. इस संबंध में भौंरो पंचायत के मुखिया कुलदीप उरांव ने कहा कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार प्रयास किया गया. परंतु सड़क नहीं बनायी गयी़