28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण अच्छी तरह दें

लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ अलग अलग बैठक की. बैठक में कार्मिक, निर्वाचन, सामग्री, वाहन, विधि व्यवस्था, मतदाता विखंडीकरण, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय, स्वीप, ईवीएम व वीपीपैट, मीडिया, ईडीसी, पोस्टल बैलेट और निर्वाचन नियंत्रण कोषांग के पदाधिकारी […]

लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ अलग अलग बैठक की. बैठक में कार्मिक, निर्वाचन, सामग्री, वाहन, विधि व्यवस्था, मतदाता विखंडीकरण, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय, स्वीप, ईवीएम व वीपीपैट, मीडिया, ईडीसी, पोस्टल बैलेट और निर्वाचन नियंत्रण कोषांग के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में उपायुक्त ने सभी कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को विधानसभा आम चुनाव-2019 में कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को कहा.

बैठक में वाहन कोषांग को निर्देश दिया गया कि चुनाव में वाहनों की कमी न हो, इसके लिए वाहनों को निर्धारित तिथि तक सीज कर लेने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग को निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कार्रवाई करें.
सी-विजिल के जरिये आये शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई करें. सभी कॉलेज में भी सीविजिल एप से संबंधित जानकारी दें. सभी एफएसटी व एसएसटी टीम भी सिविजिल का पूरा इस्तेमाल करें. बैठक में उपायुक्त द्वारा कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी बीएलओ को मतदाता सूची बांटने व बूथ में निर्धारित उनके कर्तव्यों से संबंधित प्रशिक्षण दें.
बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित दिये जानेवाले सभी प्रशिक्षण अच्छी तरह दिये जायें. ताकि किसी को भी मतदान के लिए कोई भी तरह का भ्रम न रहे. उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन त्रुटिरहित कराना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है.
उपायुक्त ने निर्वाचन व्यय कोषांग को निर्देश दिया कि व्यय कोषांग की भूमिका निर्वाचन में बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए टीम को सक्रिय रखें. सभी रिपोर्ट अच्छी तरह से भेजा जाये. टीम का पूरा इस्तेमाल किया जाये. बैठक में उपायुक्त ने स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन पूरा कर लें.
तीन दिन के भीतर यह कार्य कर लें.
उपायुक्त ने स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और दिव्यांगों के लिए एक कार्निवाल आयोजित करने का निर्देश दिया. एक कार्यशाला सभी कॉलेजों के कैंपस एंबेसेडर के लिए आयोजित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में इस कोषांग को निर्वाचन के सभी ईवीएम तैयार रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही अतिरिक्त मानव बल व ईवीएम के जरूरत की भी समीक्षा की. ईवीएम-वीवीपैट रेंडामाईजेशन का शिड्युल निर्धारित करने का निर्देश दिया गया. ताकि सभी राजनीतिक दलों को ससमय सूचित किया जा सके.
मीडिया कोषांग को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया कि मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन से संबंधित एक कार्यशाला 06 नवंबर को करायी जाये. रोजाना निर्वाचन से संबंधित प्रेस रिलीज मीडिया को उपलब्ध करायी जाये. बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, आइटीडीए परियोजना निदेशक शशि प्रकाश सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें