लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने विधानसभा निर्वाचन-2019 को लेकर मीडियाकर्मियों को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबोधित किया. उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि झारखंड में विधानसभा निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है. लोहरदगा जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत मतदान 30 नवंबर 2019 को होगा. नामांकन छह नवंबर से भरे जायेंगे. नामांकन की तिथि 13 नवंबर तक है.
Advertisement
नामांकन छह नवंबर से, स्क्रूटनी 14 को
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने विधानसभा निर्वाचन-2019 को लेकर मीडियाकर्मियों को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबोधित किया. उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि झारखंड में विधानसभा निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है. लोहरदगा जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत मतदान 30 […]
नामांकन की स्क्रूटनी 14 नवंबर को होगी. इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 30 नवंबर को जिले में मतदान होगा. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती की जायेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश और अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा भी उपस्थित थे.
जिले में ग्रुप ए, बी एवं सी में कुल चार लोकेशन में 12 स्टैटिक सर्विलांस टीम, ग्रुप ए, बी एवं सी के कुल पांच लोकेशन में 15 फ्लाइंग स्क्वायड की टीम, 72-एसी एवं 69-एसी के लिए एक-एक वीडियो व्युइंग व एक-एक वीडियो सर्विलांस टीम, एक-एक अकाउंटिंग टीम, एक-एक असिस्टेंट एक्पेंडिचर ऑब्जर्वर टीम सहित कुल दो टीमें बनायी गयी हैं. 72-एसी के लिए 49 और 69-विशुनपुर (अंश) के लिए 16 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी को पहले चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
सुरक्षा के पूरे इंतजाम : पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मतदान को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों की भौतिक जांच की जा चुकी है. वांरटियो को भी नोटिस दिया जा रहा है. मतदान पूरी तरह भयमुक्त माहौल में कराने की तैयारी है. मौके पर एसडीओ ज्योति कुमारी झा उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement