किस्को : परहेपाठ पंचायत के जनवल महादेव मंदिर मैदान में तृतीय भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जागृति क्लब डुमरी एवं नाइन फाइटर के बीच खेला गया़ मुख्य अतिथि झामुमो जिला सचिव रंथू उरांव एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, मुखिया सुखमनी लकड़ा ,प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू, बीजेपी महामंत्री प्रकाश नायक एवं मुनीलाल उरांव मौजूद थे़ मैच में कुल 48 टीमों ने भाग लिया़ फाइनल मैच में पेनाल्टी शूट आउट में जागृति क्लब ने नाइन फाइटर को 3-2 हरा से विजेता बना़ विजेता टीम को आठ खस्सी और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
जबकी उपविजेता टीम को 6 खस्सी और ट्राॅफी दिया गया़ तीसरे स्थान पर रही टीम को पांच खस्सी व दो ट्रॉफी, चौथे स्थान से छठे स्थान की टीमों को दो-दो खस्सी, सात से 12 तक की टीम को एक-एक खस्सी तथा 13 से 24वें स्थान पर रहनेवाली टीमों को जर्सी देकर सम्मानित किया गया़ मैच में राज्य के अलग-अलग जिलों के टीमों ने भाग लिया़ मौके पर सुरेश उरांव, असरफी बहेलिया, अशोक साहू, कलिंदर मुंडा, भूषण राज, राजकुमार मुंडा, चंदन आदि मौजूद रहे.