लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र के नरौली पंचायत नगजुवा जतरा में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत व नीरू शांति भगत खोड़ा दल की हौसला अफजाई की. रात्रि में आयोजन समिति द्वारा ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि जतरा झारखंड का संस्कृति है.
जतरा के माध्यम से लोग एक दूसरे को आपसी प्रेम अपनत्व का अहसास कराते हैं. मेला जतरा के माध्यम से हमारे पूर्वज एक दूसरे को संदेश देने का काम करते थे. जतरा में चरिमा,नरौली,अम्बवा,खिजरी, ग्राडीह के ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर लाल गुड्डू नाथ सहदेव, परमेश्वर भगत एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.