लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास 2 में पहुंच कर वहां के छात्रों से रूबरू हुए. इस दौरान छात्रों ने विधायक को छात्रावास के लिए कच्ची सड़क बनाने, छात्रावास में समुचित बिजली व्यवस्था कराने, पुस्तकें की व्यवस्था कराने, कंप्यूटर की व्यवस्था कराने जैसे मांगों से अवगत कराया.
विधायक ने कहा कि यह आदिवासी छात्रावास है और आदिवासी काफी गरीब होते हैं. इसलिए यहां पर रहने वाले सभी छात्रों को पूरा फोकस पढ़ाई पर देना चाहिए. पढ़ाई से ही स्वयं एवं आदिवासी समाज का उत्थान होगा. विधायक ने कहा कि दशहरा के बाद पीवी ब्लॉक से इस सड़क का निर्माण विधायक निधि से कराने तथा भविष्य में पुस्तकें एवं कंप्यूटर देने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू, रघु उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.