अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुन समाधान करने का दिया आश्वासन
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के आकाशी पंचायत के आकाशी गांव में जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी आकांक्षा रंजन, डीडीसी आर रॉनिटा व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने किया. जनता दरबार में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुन उसके समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 39, विधवा पेंशन योजना के सात, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 41 लाभुकों को संबंधित योजना का लाभ दिया गया. अंचल कार्यालय की ओर से 98 लोगों के बीच धान व 12 लोगों के बीच सिंचाई पंप सेट का वितरण किया गया.
इसके अलावा 78 लोगों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हा व सिलिंडर का वितरण किया गया. इधर, जनता दरबार कार्यक्रम में अकाशी गांव के पप्पू नाथ साह द्वारा पिछले साल कृषि बीमा का भुगतान नहीं होने, नदनी जलाशय में भी पानी नहीं होने से किसानों की खेतों की सिंचाई नहीं होने, किसानों द्वारा सिंचाई का टैक्स सिंचाई विभाग को देने, नंदनी जलाशय पेयजल आपूर्ति से पानी आपूर्ति नहीं होने का मामला उठाया.
मंच की ओर से एक-एक समस्या बारी-बारी से बताने का निर्देश दिया गया. इन तीनों समस्या से त्रस्त लोग मामले पर सहमति जताते हुए एक सुर में कहने लगे कि तीनों समस्या से हम सभी परेशान है. उपायुक्त ने सभी को संयमित रहने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी एसके राय, बीडीओ रंजीता टोप्पो, सीओ महेंद्र कुमार द्वारा लोगों को शांत किया गया. उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में जल संसाधन विभाग को अवगत करा दिया गया है.
पेयजलापूर्ति के संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया गया. साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं को भी उपायुक्त ने सुन समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने बताया कि वर्ष 2018 में हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ बीमा कंपनी द्वारा स्वीकृति पर दी जायेगी. कार्यक्रम में आधार पंजीकरण व सुधार के लिए डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर, लगान भुगतान, उत्तराधिकारी नामांतरण से संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग अंचल कार्यालय भंडरा की ओर से स्टॉल लगाये गये.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो की जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा, पशु चिकित्सा व परामर्श से संबंधित जानकारी व समाधान के लिए कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग द्वारा, एनआरएलएम व जोहार योजना की जानकारी के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम में खाद्य, आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण मामले विभाग, बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि विकास विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाये गये थे.
जनता दरबार स्थल पर जनसंपर्क कार्यालय लोहरदगा के सूचीबद्ध कला दल कुडुख कला केंद्र लोहरदगा के कलाकारों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. दल नायिका अनीता उरांव के नेतृत्व में कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया. कलाकारों में अमिता उरांव, बिंदु उरांव, सुशीला उरांव, बिरसी उरांव, सोमनाथ कुजूर, बुद्धदेव उरांव, बुधवा उरांव, इदरीश अंसारी, किरण उरांव व घीनू उरांव शामिल थे.
जनता दरबार में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्त्ता अंजनी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशालदीप खलखो, भंडरा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, अंचल अधिकारी महेंद्र कुमार, आकाशी मुखिया सहदेव उरांव आदि मौजूद थे.