लोहरदगा : संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, ग्रामीण सड़क निर्माण, जोहार योजना से खेती, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु, जल छाजन, नाबार्ड के तहत बनाये गये तालाब निर्माण आदि योजना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
Advertisement
बागवानी कार्य में सखी मंडल को भी शामिल करें
लोहरदगा : संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने परिसदन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, ग्रामीण सड़क निर्माण, जोहार योजना से खेती, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु, जल छाजन, नाबार्ड […]
बैठक में मंत्री मुंडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले लक्ष्यों को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 4500 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. इसमें से 4320 लोगों का निबंधन हो चुका है. एक सप्ताह में निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से दे दी जायेगी. मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री द्वारा मानव दिवस सृजन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि 6 जुलाई 2019 को आयोजित ग्राम सभा में मनरेगा कार्य के लिए 1000 ट्रेंच सह मेढ़ निर्माण के लिए आवेदन प्राप्त हुए.
सभी गांवों को पांच-पांच योजना चयनित करने का लक्ष्य दिया गया है. बागवानी मिशन कार्य के तहत आम बागवानी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 135 एकड़ में बागवानी कार्य हुआ है. मंत्री ने निर्देश दिया कि बागवानी कार्य में सखी मंडल को भी शामिल करें. जेएसएलपीएस के द्वारा सखी मंडल मंडल बनाने, लाभुक समिति का गठन करने समेत अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने सखी मंडल के तहत जोड़े गये परिवारों की समीक्षा की.
जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 300 सखी मंडल बनाने का लक्ष्य प्राप्त है. अब तक बनाये सखी मंडल में 59613 परिवारों को जोड़ा गया है. 138 लाभुक समिति है. लिफ्ट इरीगेशन के तहत 25 का लक्ष्य है जिसमें 10 इंस्टॉल कर लिये गये हैं. बैठक में मंत्री ने 14वें वित्त आयोग की राशि से पूरी होने वाली योजनाओं की भी समीक्षा की और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement