लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेसार अहमद ने कहा है कि लोहरदगा के विधायक कमल किशोर भगत जिला परिसदन को आजसू कार्यालय में बदल दिये हैं. विधायक आजसू पार्टी की बैठक बराबर परिसदन भवन में ही तमाम नियमों क ी धज्जियां उड़ाते हुए करते हैं. इसके लिए न तो जिला नजारत में निर्धारित शुल्क जमा किया जाता है और न ही किसी नियम का पालन ही होता है. श्री अहमद ने कहा है कि खुद को कानून से उपर मानते हैं विधायक कमल किशोर भगत.
उन्होंने कहा है कि यह जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही का ही उदाहरण है. विधायक में यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो अब तक जितनी बार परिसदन में आजसू पार्टी की बैठक किये हैं,उसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करें और सरकारी नियमों का पालन करें. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है. इस संबंध में विधायक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.