कुड़ू ( लोहरदगा ) : आजसू प्रखंंड समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान के अध्यक्षता में हुई . बैैैठक में आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेगी. लोहरदगा विधानसभा की जनता समझ चुकी है कि विकास का दूसरा नाम आजसू पार्टी है. पिछले पांच साल से लोहरदगा का विकास थम गया है. लोहरदगा की जनता बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है.
बैठक में सभी पंचायतों में बूथ समिति बनाने को लेकर पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. इसमें चीरी पंचायत सुधीर यादव, देवन्ती देवी, कलारा टोप्पो, शंकर उरांव, सुंंदरू पंचायत रमेश बैठा, विजय उरांव, देवी पहान, शहाबुद्दीन खान, कलीम राय, अफरोज, सावित्री देवी, नवाज खान, सलगी पंचायत राजेंद्र लोहरा,मनोहर ठाकुर, मिथलेश सिंह , मनोज चांपी पंचायत अवधेश पाठक , पंचम लाल नाथ शाहदेव , मुन्ना अग्रवाल , कबीर अंसारी , कमेस यादव , नमीता देवी , संगीता देवी लावागाई पंचायत प्रदीप कुमार , मंजू देवी पंडरा पंचायत ओमप्रकाश भारती , लाल गुडडू नाथ शाहदेव , संजय महली , अरुण भारती , रेशमा देवी कुडू पंचायत सलीम पांंडू , पुनम देवी उडूमुडू साजीद अहमद , सीता मुनी , शंकर उरांंव , अफरोज अंसारी , ककरगड़ पंचायत जावेद खान, परमेश्वर महतो, मोतिउल रहमान, महाबीर सुरेश महतो, आशा देवी चंदलासो पंचायत शशि लोहरा, मंजू देवी, जिंगी पंचायत प्रदीप ठाकुर, कंचन राम, लालदेव उरांव, अजीज अंसारी, ,शंकुतला उरांइन कोलसीमरी पंचायत अश्वशी यादव, शकील अहमद, पूनम देवी, टाटी पंचायत बादल सिंह, कनवर लाल खान, सुरेंद्र पासवान, मुनी देवी, जिमा पंचायत शशि कुमार, वीणा देवी, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप साहू, पुरण मुंंडा को बनाया गया.