लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जनसंवाद में आये विभिन्न विभागों के मामलों की समीक्षा की गयी. इसमें सभी विभागों, सीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को अगले दो दिनों के अंदर जनसंवाद के लंबित मामलों का निपटारा कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, एसडीओ ज्योति झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, सीआ सेन्हा, कार्यपालक अभियंता नगर पर्षद आदि मौजूद थे.