कुड़ू ( लोहरदगा ) : झारखंड प्रदेश मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया. टीम में शामिल मुखिया संघ लोहरदगा के जिलाध्यक्ष अर्जुन टोप्पो ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
इसमें मुख्य रूप से 14 वें आयोग की राशि में मुखिया अब पांच लाख रुपये तक की योजनाओं को स्वीकृति दे सकते हैं. पांच लाख रुपये तक की विकास योजनाओं को निविदा की जरूरत नहीं होगी. लाभुक समिति के माध्यम से पांच लाख रुपये तक की विकास योजनाओं का संचालन मुखिया करेंगे.
मौके पर पंचायती राज सचिव प्रवीण टोप्पो , पंचायती राज निदेशक विनय कुमार राय , मुखिया संध के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार महतो , उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह , अर्जुन टोप्पो , महेन्द्र यादव , अजय टोप्पो , अमित चौबे , सबिना हांसदा , ज्योति मिंज , नीरज सिंह , राहुल बास्के समेत अन्य मुखिया शामिल थे .