लोहरदगा : दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश शुरू हो गयी इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. हल्की बूंदा-बांदी तथा तेज हवा चलने से लोगों ने राहत की सांस ली.
लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान लोग पानी पड़ने से काफी राहत महसूस किये. रिमझिम वर्षा के बाद मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश से खेतों में लगे फसलों को लाभ हुआ है. किसानों का कहना है कि इस वर्षा के बाद रोजाना पटवन कर रहे फसलों को पटवन की जरूरत लगभग एक सप्ताह तक नहीं है. हल्की वर्षा के बाद तापमान में भी कमी आयी है. वहीं जलस्तर भी बढ़ा है.