कुड़ू ( लोहरदगा) : होली फेथ पब्लिक स्कूल कुड़ू के निदेशक अशोक कुमार मिश्रा की माँ विमला देवी (80) का मंगलवार को निधन हो गया . निदेशक की माता के निधन की सूचना पाकर कई लोग उनके हाताटोली स्थित घर पहुंचे तथा शोक संवेदना व्यक्त की .
शोक व्यक्त करनेवालों में होली फेथ पब्लिक स्कूल के रविशंकर मिश्रा, कलावती मिश्रा, आशा भारती, रीता देवी, आजसू नेता कलीम खान, रमेश बैठा, परमेश्वर महतो, सलीम पांडू, नवाज खान, ओमप्रकाश भारती, सुरेश महतो, शशि कुमार, किशोर सिंह, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, लाल पंचम नाथ शाहदेव, राजेंद्र लोहरा, भाजपा नेता बिनोद कुमार राम, बरूण बैठा, महादेव भगत, रामदयाल उरांव, राजेश प्रसाद, संजय चौधरी, अमित कुमार बंटू, शशि साहू, अनुराग कुमार, ओमप्रकाश कुमार, संदीप कुमार समेत अन्य शामिल थे.