कुड़ू(लोहरदगा) : सोमवार दोपहर बाद आयी आंधी-पानी तथा ओलावृष्टि से प्रखंड क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से जहां खेतों में तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है, तो खेतों मे लहलहा रही टमाटर , आलू , मिर्च , शिमला मिर्च समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी के कारण दर्जनों पेड़ धाराशायी हो गया है. कई ग्रामीणों के घरों के छप्पर उड़ गये हैं. बताया जाता है कि सोमवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे अचानक तेज आंधी – पानी के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गयी.
प्रखंड के सलगी से लेकर सिंजो तक , कुड़ू से लेकर ककरगढ़ तक आंधी – पानी से नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान ओलावृष्टि से हुई है. ओलावृष्टि के कारण प्रखंड के लावागांई , सिंजो , उमरी , ननतिलो , उड़ुमुड़ू , ककरगढ़ , हेंजला , चंदलासो , कुड़ू , टाटी , जीमा , पतराटोली , पुरनाडीह समेत अन्य गांवो के किसानो को भारी नुकसान पहुंचा है. खेतों में तैयार गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
इसके अलावा खेतों में आलू, टमाटर, फूलगोभी, बंदागोभी , शिमला मिर्च , मटर , कददू , नेनुआ , भिंडी , पालक , मेथी , बीन समेत अन्य सब्जी फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानो ने बताया कि टमाटर तथा मटर से लेकर आलू की फसल तैयार हो रही थी . ओलावृष्टि के कारण किसानो की कमर टूट गयी है . किसानों ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर खेती लगाये थे. ओलावृष्टि के कारण फसल नष्ट हो गया अब बैंक का कर्ज भरे या परिवार का जीविकोपार्जन चलायें. किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है .