28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता व गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें

लोहरदगा : जो गहरे पानी में डुबकी लगाता है, उसे ही मोती मिलता है. जो डूबने के डर से मुर्खतावश किनारे पर खड़ा रहता है, उसे कुछ हाथ नहीं लगता है. उक्त बातें पुलिस महानिरीक्षक शीतल उरांव ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. समारोह लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के […]

लोहरदगा : जो गहरे पानी में डुबकी लगाता है, उसे ही मोती मिलता है. जो डूबने के डर से मुर्खतावश किनारे पर खड़ा रहता है, उसे कुछ हाथ नहीं लगता है. उक्त बातें पुलिस महानिरीक्षक शीतल उरांव ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. समारोह लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया था. श्री उरांव ने कहा कि प्रभात खबर का ये प्रयास काफी सराहनीय है. इसकी जितनी भी तारीफ की जाये, कम है. प्रभात खबर सचमुच में अखबार नहीं आंदोलन है.

क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का ये प्रयास तारीफ के काबिल है. प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान देकर प्रोत्साहित करना बेहतर प्रयास है. जीवन में शिक्षा आवश्यक है. बेहतर सफलता के लिए प्रयास करना होगा. श्री उरांव ने कहा कि आप सब निरंतर आगे बढ़े. उंचाईयों को छुयें और सफलता आपके कदम चूमे. आइजी श्री उरांव ने कहा कि अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें. आप जो कुछ भी हैं उन्हीं की बदौलत हैं. उन्होंने कहा कि सोच सकारात्मक रखें.

आगे बढ़ने में सुविधा होगी. उन्होंने तमाम लोगों से आग्रह किया कि अपना मनोबल उंचा बनाये रखें. किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझसे मिलें, मैं हमेशा आपके साथ हूं. आपके आगे बढ़ने में कोई भी बाधा आयेगी, मैं आपकी मदद करूंगा. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे बात-चीत की और उनकी रुचि एवं भविष्य की योजनाओं के संबंध में पूछा. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि अवसर हमेशा मुश्किलों के बीचों-बीच छिपा होता है.

इसलिए मुश्किलों से लड़ना सीखें. हौसला बनाएं रखें. सफलता आपको निश्चित मिलेगी. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का ये प्रयास सराहनीय है और मैं ऐसे आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेरी शुभकामना आपके साथ है. मौके पर समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हमें ज्यादा सक्षम बनाती है. नये जवाब खोजने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि आप मेहनत करते रहें. आपको निश्चित रुप से आगे सफलता मिलेगी.

इस अवसर पर मंजूरमती उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन पांडेय ने कहा कि प्रतिवर्ष प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. ये बड़ी खुशी की बात है. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रभात खबर मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का काम करता है. समारोह को एजीएसएस के सचिव चंद्रपति यादव ने कहा कि प्रतिभा आपमें है तो आपको कोई रोक नहीं सकता है. प्रभात खबर ने आपको प्रोत्साहित करने का काम किया है.

आप मेहनत और लगन से आगे की पढ़ाई करें. जिला एवं देश का नाम रोशन करें. इस मौके पर अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गोपी कृष्ण कुंवर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभात खबर के विनोद महतो ने किया. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के बं्राच मैनेजर एस के शरण, अजय लाल, चंद्रकिशोर प्रसाद, परिक्षित जायसवाल, जितराम भगत, राजेंद्र उरांव, नंदे, कुंती साहू, पुनम देवी, धनेश्वर कुमार, तुरमोहमद अंसारी, खुर्शीद आलम, विक्रम कुमार, रविंद्र सिंह, एएच अंसारी, गणोश प्रसाद, अनिता कुमारी, आलिया सब्बा, केशव पाठक, मुजीब अंसारी, बासु उरांव, सुशीला कुमारी, अनुपमा मिंज, जयमनी तिर्की, मुकेश साहू, रेखा तिर्की, राजेश साहू, प्रभाकर उरांव, रोहित उरांव, अशद रेहान, सुशांति कुमारी, अजय यादव,कार्तिक उरांव, विमल उरांव, विद्या भूषण श्रीवास्तव, अमर दीपक मिंज, आरती कुमारी, विपिन उरांव, सुबोध साहू, अर्चना कुमारी, अंकित कुमार, सोनी कुमारी, बिरसमनी कुमारी, इंद्राणी कुजूर, हर्षित चितोड़ा, अंशु प्रिया साहू, सोनाली सिकदर, पंकज कुमार, नौशीन नाज, अर्चना कुमारी, आकाश भगत, नईम अंसारी, रविंद्र साहू, प्राणजल प्रतीक लाल, दिनेश साहू, शेखर साहू, हदेश्वर महतो, रुकसार अजमेरी, रचना मित्तल, नीलम कुमारी, अभिषेक महतो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें