28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या बेझिझक रखें, निराकरण होगा

जनता दरबार.सभी विभागों ने स्टॉल लगाये, डीसी ने कहा भंडरा-लोहरदगा : जनता अपनी समस्या को बेझिझक रखें. आपकी समस्याओं का निपटारा यहीं पर किया जायेगा. जिला के सभी पदाधिकारी आपके द्वार आये हैं. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय, लोगों का समस्या का निपटारा तत्काल किया जाये. इसी उद्देश्य […]

जनता दरबार.सभी विभागों ने स्टॉल लगाये, डीसी ने कहा

भंडरा-लोहरदगा : जनता अपनी समस्या को बेझिझक रखें. आपकी समस्याओं का निपटारा यहीं पर किया जायेगा. जिला के सभी पदाधिकारी आपके द्वार आये हैं. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय, लोगों का समस्या का निपटारा तत्काल किया जाये. इसी उद्देश्य के तहत जिला के सभी विभाग स्टॉल लगाये हैं.

स्टॉल में संबंधित विभाग के पदाधिकारी स्वयं उपस्थित हैं. आप अपनी समस्या बेङिाझक पदाधिकारियों के समझ रखें. आपकी समस्याओं की समाधान का प्रयास किया जायेगा. उपायुक्त ने जिला से आये सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने स्टॉल मे बैठ कर जनता की समस्या सुनने का निर्देश दिया. उपायुक्त के समक्ष जो भी समस्या लेकर ग्रामीण आये उन्होंने पहल करते हुए निपटारे का प्रयास किया और संबंधित विभाग तक आवेदन के साथ ग्रामीणों को अपनी मार्फतों के द्वारा भेजा. जनता दरबार में भूतपूर्व विधायक सुखदेव भगत, वर्तमान विधायक कमल किशोर भगत भी उपस्थित थे.

दोनों विधायकों ने ग्रामीणो की समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश पदाधिकारियों को दिये. जनता दरबार में एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, जिप अध्यक्ष जयंती भगत, जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार चौधरी, डीपीओ महेश भगत, डीटीओ मो शब्बीर अहमद, बालकृष्णा सिंह, आलोक साहू, बीडीओ अजय भगत, सिविल सजर्न एमएम सेनगुप्ता, सीडीपीओ अनुपमा मिंज, सीआइ कमल कांत वर्मा, बीपीओ मतिउलाह परवेज, सहित जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

जनता से संपर्क बनाने का प्रयास : भंडरा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में विधायक कमल किशोर भगत एवं पूर्व विधायक सुखदेव भगत भी पहुंचे. दोनों राजनीतिज्ञों ने जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का भी प्रयास किया. विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक सरगरमी बढ़ गयी है वहीं चुनाव लड़ने वाले लोग भी जनता से सीधा संपर्क बनाने में जुट गये है.

किसी न किसी माध्यम से जनता से जुड़ने का प्रयास जारी है. चाहे यह माध्यम जनता दरबार ही क्यों न हो. जनता दरबार में विधायक एवं पूर्व विधायक पहुंचे तो उनके समर्थक भी साथ थे. जनता की समस्याओं के निदान के लिए ये दोनो काफी सक्रिय नजर आये. एक बीपीएल दिलाने के लिए प्रयासरत थे तो दूसरे का कहना था कि मेरे क्षेत्र की जनता को इतना संवृद्ध कर दिया जाये कि कोई बीपीएल रहे ही नहीं.

समस्याएं गिनायीं गयी : उपायुक्त ने भंडरा प्रखंड के सभी मुखिया के साथ जनता दरबार स्थल पर बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. भीठा पंचायत के मुखिया टेले उरांव ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन मे कई समस्याएं बतायी. मुखिया के द्वारा बालू नहीं मिलने के कारण विकास योजनाएं प्रभावित होने का मामला उपायुक्त के पास रखा गया. उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी दिलीप तांती को बुलाकर तीन दिनों के अंदर बालू की समस्या दूर करने का निदेश दी. उपायुक्त ने वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, केसीसी एवं योजनाओं को ससमय पूरा करने का निदेश मुखियाओं को दिया.

साथ ही आचार संहिता लगने से पूर्व योजनाओं का स्वीकृति जिला से करा लेने ताकि आचार संहिता के समय भी काम की कमी नहीं होने की सलाह दी. मुखिया टेले उरांव, सुमित उरांव, समीर उरांव, जिरमा देवी, धनेश्वरी उरांव, जयंती उरांव, अनिता उरांव, अनिता कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें