लोहरदगा : 82 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
लोहरदगा स्थित ग्राम स्वराज संस्थान के सभागार में शनिवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आइजी शीतल उरांव ने 82 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कहा कि मन लगा कर पढ़ें और जिले का नाम रोशन करें. किसी विद्यार्थी को कुछ परेशानी हो तो बेझिझक मुझसे मिलें. सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता. मेहनत से ही सफलता मिलती है.
मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे. इस अवसर पर एसबीआइ शाखा प्रबंधक अमित कुमार, ओम प्रकाश सिंह, मदन मोहन पांडेय, चंद्रपति यादव को भी स्कृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया.