बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर आजसू पार्टी ने किया आंदोलन
लोहरदगा : आजसू पार्टी के केंद्रीय निर्णय के अनुसार लोहरदगा जिला आजसू पार्टी के तत्वावधान में बिजली कार्यालय का घेराव किया गया. आजसू पार्टी राज्य में बिजली की बदहाल स्थिति को लेकर सभी जिलों में बिजली कार्यालयों का घेराव कार्यक्रम निर्धारित किया था. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहरदगा जिला में विधायक कमल किशोर भगत के नेतृत्व में बिजली कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया गया. आजसू कार्यकर्ता बिजली कार्यालय पहुंच कर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे.
साथ ही प्रदर्शन कारियों ने खराब पोल एवं जजर्र तार को हटा कर बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में मात्र 5-6 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती है. जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बिजली से संचालित छोटे उद्योग धंधे भी चौपट हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाक ों में भी लोग बिजली की कमी से परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में जहां बिजली नहीं दी गयी है, वहां भी विभाग की लापरवाही के कारण बिजली बिल भेज दिया जा रहा है. जिससे लोग परेशान हैं.
आजसू पार्टी द्वारा प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि यदि शीघ्र बिजली की आपूर्ति 24 घंटे नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रदर्शन कर रहे आजसू नेताओं ने कहा कि शहर में पावर सब स्टेशन लगा दिया गया है. बावजूद इसके बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. विभाग द्वारा कई प्रखंड क्षेत्रों में भी पावर ग्रीड बना दिया गया है. लेकिन यहां मामूली खराबी के कारण कई दिनों तक बिजली बाधित रहता है.